मीरजापुर, जेएएनएन। हलिया थाना क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों में सोमवार की देर रात्रि में भटक कर पंहुचे मगरमच्छ को ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकडकर अदवा नदी व औरा बंधी में छोडवा दिया है। मधोर गांव में एक तीन फीट के मगरमच्छ को खेत में टहलता हुआ देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे को दिया जिस पर मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकडकर सुरक्षित अदवा नदी के गहरे पानी में छोड दिया।
वहीं दूसरी ओर बरुआ गांव के पाल बस्ती में श्रीपाल के धान के खलिहान में एक सात फीट का मगरमच्छ भटककर पंहुच गया। खलिहान में मगरमच्छ को देखकर किसान ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान विवेक सिंह को दिया जिस पर ग्राम प्रधान ने मगरमच्छ खलिहान में पंहुचने की जानकारी वनक्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे को दिया। वनक्षेत्राधिकारी ने मगरमच्छ को पकडने के लिए वन्यजीव रक्षक संतोष कुमार सिंह व राणा प्रताप सिंह, आनंद कुमार सहित वाचर को मौके पर भेजा।
काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ के उपर बोरा फेंक कर ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड लिया और औरा बंधी में छोड दिया। इसके बाद जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने बताया कि दो गांवों में मगरमच्छ मिलने की सूचना मिली थी दोनों मगरमच्छ को वन विभाग की टीम ने पकडकर अदवा नदी व औरा बंधी में छोडवा दिया गया है।