VENHF logo-mobile

हलिया। थाना क्षेत्र के मधोर व बरुआ गांव में सोमवार की रात निकले मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने दोनों मगरमच्छों को काफी मशक्कत के बाद पकड़ा। वन विभाग ने मगरमच्छ को अदवा नदी के गहरे जलाशय में छोड़ा। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।मंगलवार की शाम को परसिया गांव में मगरमच्छ निकला।
मधोर गांव के सिवान में तीन फिट व बरूआ गांव में श्रीपाल के खलिहान में पांच फिट के मगरमच्छ को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्राम प्रधान विवेक सिंह ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे को दी। उन्होंने वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा। वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद दोनों मगरमच्छों के को पकड़ा। दोनों को अदवा नदी के गहरे जलाशय में छोड़वाया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मधोर गांव में तीन फीट का मगरमच्छ व बरुआ गांव में पांच फिट का मगरमच्छ मिला। दोनों को अदवा नदी के गहरे जलाशय में छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों का मानना है कि ददरी बांध व अदवा बांध के जलाशय से भटक कर मगरमच्छ गांव में पहुंचे थे। परसिया कलां गांव निवासी हनीफ व प्रभु नारायण के घर के पास पांच फीट लंबा मगरमच्छ टहलते हुए दिखाई देने पर बस्ती के लोगों में दहशत फैल गई। शोरगुल मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ के ऊपर बोरा फेंक कर उसे ढंक कर वन विभाग को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे वन्य जीव रक्षक संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीण विशेश्वर मौर्य, कौशल मौर्य, अली हसन, बाल किशुन की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित घोघवा नदी के गहरे पानी में छोड़ दिया। मगरमच्छ 10 दिन पूर्व मधोर गांव के एक व्यक्ति के घर में घुसा था। जिसे वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण उसे पकड़ कर अदवा नदी के गहरे जलाकर छोड़ा था। इसी तरह से हलिया वन रेंज के आधा दर्जन गांवों में मगरमच्छ मिल चुका है।
 
स्रोत : https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/villagers-panic-due-to-crocodiles-in-three-villages-mirzapur-news-vns5576294145

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur