VENHF logo-mobile

हलिया। वन रेंज के बरुआ गांव में बुधवार को एक नीलगाय की मौत बाण सागर नहर में गिरने से हो गयी। इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे को दी गयी। काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। तमाम प्रयास के बावजूद नहर से बाहर नीलगाय को नहीं निकाला जा सका। नीलगाय नहर में एक किलोमीटर तब बहने के बाद मटिहरा गांव के पास मरी मिली। जंगली जानवरों के नहर में गिरकर मरने की यह कोई नई घटना नहीं है। नहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था न होने से आए दिन जंगली जीव नहर में गिरकर दम तोड़ रहे हैं।
 
स्रोत : अमर उजाला, 06 जनवरी 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/nilgai-died-after-falling-in-a-canal-due-to-thirst-quenching-mirzapur-news-vns5675795132

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur