फोटो : अमर उजाला
मीरजापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के नदना गांव में शुक्रवार की सुबह दो फीट का मगरमच्छ दिखाई देने पर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। नदना गांव निवासी नारायण अपने घर के सामने किराना की दुकान खोलने के लिए जा रहे थे कि अचानक दो फीट के मगरमच्छ को देख हक्का बक्का रह गये। शोरगुल मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने लाठी-डंडे के सहारे मगरमच्छ को गांव के सीवान की तरफ भगा दिया। मगरमच्छ के बस्ती में पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
"इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि नदना गांव में मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना मिली है मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर औंरा बंधी में छोड़ा जाएगा।"
"इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी ने बताया कि नदना गांव में मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना मिली है मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर औंरा बंधी में छोड़ा जाएगा।"