Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के महादेव बस्ती के मुनि अगस्त इंटर कालेज के पास रविवार की देर रात में लगभग पांच फीट का मगरमच्छ देख ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पीआरवी कर्मियों संग वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर अदवा बांध में छोड़ दिया। तब जाकर बस्ती के लोगों ने राहत की सांस लिया।
ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्छ अदवा नहर से निकलकर रात में बस्ती की ओर पहुंच आया लेकिन बस्ती में आते ही मगरमच्छ पर ग्रामीणों की नजर पड़ गई और लोग इधर उधर भागने लगे। साथ ही इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी को दिया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने बताया गया महादेव मोहल्ले में मगरमच्छ मिलने की सूचना मिली थी जिस पर टीम भेजकर मगरमच्छ को पकड़वा कर सुरक्षित अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़वा दिया गया है।
 
स्रोत : दैनिक जागरण 11 जनवरी 2021 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-crocodile-reached-the-settlement-there-was-panic-among-the-villagers-21260948.html

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur