VENHF logo-mobile

हलिया। थाना क्षेत्र के जंगल से सटे बंधवा मोहल्ले में सरसों के खेत की रखवाली करने गए किसान पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया। भालुओं के हमले में किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चीख पुकार सुनकर चरवाहे हल्ला मचाते हुए जंगल में पहुंचे तो भालू भाग गए। जख्मी किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के मटिहरा निवासी 50 वर्षीय राम लखन विश्वकर्मा कुशियरा गांव स्थित अपने ससुराल में रहता है। रविवार की दोपहर एक बजे घर से एक किलोमीटर दूर बंधवा क्षेत्र में सरसों के खेती की रखवाली करने गया था। उसी दौरान पास ही जंगल से तीन भालू आकर किसान के ऊपर हमला कर दिए। जिसमें किसान का मुंह, नाक व शरीर पर गंभीर चोट आई। किसान के शोर मचाने पर बगल के खेत में स्थित कुछ चरवाहे हल्ला मचाने लगे। इस पर तीनों भालू भाग गए। किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे का कहना है कि डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर भालू के हमले में घायल किसान को विभाग द्वारा मुआवजा दिया जाएगा।
 
स्रोत - अमर उजाला 28 फ़रवरी 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/farmers-are-serious-in-the-attacks-of-bears-mirzapur-news-vns5773207116 

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur