VENHF logo-mobile

मीरजापुर। जनपद के हलिया थाना क्षेत्र स्थित एक खेत में लगे सरसों की रखवाली कर रहे किसान पर भालुओं ने हमला कर दिया। इधर घटना की जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों के शोर शराबा से भालू भागे। ग्रामीणों ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव निवासी रामलखन विश्वकर्मा (50) रविवार की शाम को घर से एक किलोमीटर दूर बंधवा में सरसों की खेती की रखवाली करने गया था। उसी दौरान पास के जंगल से तीन भालूओं ने किसान पर हमला कर दिया। भालुओं के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। पास में मौजूद कुछ चरवाहों के शोर मचाने पर तीनों भालू किसान को छोड़कर भाग गए।
ग्रामीणों ने किसान को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किसान को मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत गम्भीर बताई जा रही है। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे का कहना है कि चिकित्सक की रिपोर्ट पर भालू के आक्रमण से घायल किसान को अनुग्रह राशि विभाग की ओर से दी जाएगी। वहीं, ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
 
स्रोत : रॉयल बुलेटिन 28 फ़रवरी 2021  https://royalbulletin.in/uttar-pradesh/mirjapur-the-bear-attacked-the-farmer-who-is-keeping-the/cid2237979.htm
 

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur