हलिया। वन रेंज के हर्रा कंपार्टमेंट नंबर चार में शुक्रवार की शाम लगभग तीन बजे संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग 20 हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गया। जंगल में उठता धुआं देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनक्षेत्राधिकारी को दी। मौके पर वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे दल बल के साथ जंगल में पहुंचे।
ग्रामीणों के सहयोग से तीन घंटे बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। वन क्षेत्र बडौही व पोखरौड हर्रा और कटाई जंगल में लगभग बीस हेक्टेयर लगभग पांच किलोमीटर दायरे में जंगल जलकर राख हो गया। वन विभाग तथा पुलिस कर्मियों एवं ग्रामीणों की सहयोग से काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। सैकड़ों घर व किसानों की फसल आग से जलने से बचा लिया गया। आग की चपेट में आने से बांस, महुआ, कत्था, ककोर, सागौन तथा तेंदु वृक्ष सहित अन्य प्रजाति के हजारों पेड़ पौधे जलकर राख हो गए। सेंचुरी क्षेत्र होने के नाते वन क्षेत्र में निवास कर रहे जीव, जंतुओं के अंडे बच्चे भी जले जिसका कोई अनुमान अभी तक नहीं लगाया जा सका। इस संबंध में वनक्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने बताया कि जंगल में आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है। आग के कारण पूछने पर चरवाहे आदि की ओर से बीडी पीकर या फिर माचिस की जलती तिल्ली फेंकने से आग लगने की संभवना जताई जा रही है।