VENHF logo-mobile

मीरजापुर, जेएनएन। राजगढ़ विकास खंड के काेन गढ़वा ग्राम में शुक्रवार की सुबह आवासीय बस्ती के पास मगरमच्छ देख लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस बाबत सूचना पटेहरा वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय को दिया। लगभग एक घंटे तक ग्रामीण लोग परेशान होने के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़कर बांध दिया था, उसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लगभग आठ फीट लंबे मगरमच्छ को पकड़ कर अपने साथ ले गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली।
राजगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के कोन गढ़वा गांव में शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे नीरज के ट्यूबेल घर के पास मगरमच्छ देखने से हड़कंप मच गया। आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए तो ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया गया और मामले की सूचना पटेहरा वन विभाग को दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम पकडे़ गए मगरमच्छ को अपने साथ ले गई। तब लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि गांव के समीप बकहर नदी का पानी सूखने के बाद जलीय जंतु आवासीय एरिया प्रवेश करने से लोगों में हड़कंप है। इस संबंध में वन विभाग की टीम ने बताया कि भोजन और पानी की तलाश में मगरमच्छ भटक कर आवासीय एरिया की तरफ आ रहे हैं। इसलिए बकहर नदी के आसपास के ग्राम के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
 
सोनभद्र में भी मिला मगरमच्‍छ
सोनभद्र में शुक्रवार को घोरावल ब्लॉक के शिवद्वार क्षेत्र के महादेवा गांव के शिवप्रसाद के घर के पास खेत में मगरमच्छ का बचाव किया गया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर सकुशल मुक्खा फाल में छोड़ दिया। अधिकारियों के अनुसार गर्मी में पानी की तलाश में मगरमच्‍छ अक्‍सर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर आ जाते हैं।
 
स्रोत : दैनिक जागरण 12 मार्च 2021 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/varanasi-city-crocodile-reaches-residential-settlement-in-search-for-water-in-mirzapur-21455451.html

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur