ड्रमंडगंज। हिन्दुस्तान संवाद
ड्रमंडगंज वन रेंज के बंजारी पूर्वी वन क्षेत्र में बुधवार की सुबह जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आग से जंगल में हरे भरे पेड़ व पौधे जलकर नष्ट हो गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा आग पूरे जंगल में फैल सकती थी। वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि बंजारी जगंल में संदिग्ध परिस्थितियों में सुबह आग लग गई। ग्रामीणों से जंगल में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर वें अपनी टीम के साथ पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। संभवत: चरवाहों ने जलती बीड़ी फेक दी होगी। जिससे जंगल में आग लग गई। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है। वनकर्मियों को वन क्षेत्र में बराबर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।