VENHF logo-mobile

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बबुरा रघुनाथ सिंह व लहुरियादह जंगल तथा राजगढ़ क्षेत्र के कर्बला स्थित खेत में लगी आग से हजारों पेड़ व गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वन विभाग व फायर बिग्रेड के जवानों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग के विकराल रूप धारण करने के कारण हड़कंप मचा रहा।
हलिया : ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह पहाड़ व लहुरियादह जंगल में दोपहर में आग लगने से सैकड़ों पेड़ जलकर राख हो गए। जंगल में आग की लपटें उठता देखकर ग्रामीणों ने सूचना वन क्षेत्राधिकारी को दी। क्षेत्राधिकारी वन कर्मियों के साथ जंगल में पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए लेकिन हवा तेज चलने के कारण आग कई हिस्सों में फैल गई है। इसके चलते अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
आग से वन क्षेत्र में पलाश, तेंदू, खैर, अर्जुन, नीम, जिगना, बांस, खिन्ना आदि हरे भरे पौधे जलकर नष्ट हो गए हैं। शनिवार की देर रात बबुरा रघुनाथ सिंह पहाड़ पर लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू में किया जा सका। गेहूं की फसल में लगी आग
राजगढ़ : क्षेत्र के मीरजापुर-सोनभद्र मार्ग पर कर्बला के पास ददरा निवासी प्रदीप कुमार सिंह के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। ग्रामीणों की ओर से आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, इसी बीच फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। इस घटना में किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। राजगढ़ चौकी प्रभारी रमाशंकर यादव ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है, आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
 
स्रोत : दैनिक जागरण 28 मार्च 2021 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-forest-and-farm-fire-hundreds-of-trees-and-wheat-crop-ashes-21507558.html

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur