VENHF logo-mobile

ड्रमंडगंज। वन क्षेत्र ड्रमंडगंज क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह करनपुर पहाड़ स्थित जंगल में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गयी। दो किलोमीटर से अधिक पेड़- पौधे जलकर नष्ट हो गए। जंगल से उठी आग से निकली चिंगारी खेत तक जा पहुंची जिससे करनपुर निवासी किसान श्रीनाथ के खेत तथा खलिहान में भी आग लग गई। जिससे किसान का गेहूं, चना की फसल भी जलकर राख हो गई। किसान की सूचना पर मौके पर पहुंचे वनकर्मी व फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।
ग्रामीणों की सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी भी करनपुर पहाड़ पर वन कर्मियों के साथ पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए है। जंगल में आग लगने से तेंदू, पलाश, खैर, करंज, नीम, जिगना तथा बांस आदि के पौधे जलकर नष्ट हो रहे हैं। चार दिन पूर्व लहुरियादह पहाड़ व बबुरा रघुनाथ सिंह जंगल में भी आग लगने से सैकड़ों पौधे जल गए थे । वन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया था कि तबतक बुधवार की दोपहर में करनपुर जंगल में आग लग गई। वनविभाग की टीम पहाड़ पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने वालों की ओर से जंगल में धुआं करने के लिए आग लगाई जा रही है। उसी आग के फैलने से जंगल जलकर राख हो रहे हैं। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि जंगल में आग लगाने वाले अराजकतत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
 
स्रोत : अमर उजाला 31 मार्च 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/fire-in-drummondganj-forest-area-tree-plants-destroyed-by-burning-mirzapur-news-vns5827303161

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur