Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

मनीष सिंह, मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हलिया-ड्रमंडगंज वन क्षेत्र में लगी आग कई किलोमीटर में फैल चुकी है। पिछले चार दिनों से लगी आग से वन क्षेत्र को काफी नुकसान हो चुका है। लगातार एनडीआरफ और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने के प्रयास में लगी हैं लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने वन क्षेत्र से सटे गांव वालो को भी अलर्ट कर दिया है।
 
कई किलोमीटर में फैल चुकी है आग
मिर्ज़ापुर के हलिया ड्रमंडगंज वन्य क्षेत्र में आग लगने की वजह से लगभग 15 किलोमीटर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है। आग की वजह से जिला प्रशासन ने वन क्षेत्र से सटे आस-पास के कई गांव के ग्रामीणों को अलर्ट कर चुका है।
 
तेज हवा और सूखे पौधे बढ़ा रहे मुश्किलें
बताया जाता है कि जंगल मे मौजूद तुलसी के सूखे पौधों की वजह से आग तेजी से हवा के साथ फैल रही है और कई किलोमीटर के इलाके में फैल चुकी है। आग की वजह से हरदिया, लहुरियादह, मड़वा धनावल, बंजारी कला, बसवार कला गांव के आसपास का इलाका भी आग से प्रभावित हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार प्रयास कर रही हैं।
एडीएम यूपी सिंह ने बताया कि 25 सदस्यीय एनडीआरफ और 50 सदस्यीय फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। आग की वजह से वन्यजीवों के जीवन पर खतरा उत्पन्न हो गया है। साथ ही इससे सटा कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य के भी इसकी चपेट में आने की आशंका बढ़ गई है।।
 
स्रोत : नवभारत टाइम्स 05 अप्रैल 2021 https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/mirzapur/mirzapur-halia-drummondganj-forest-burning-for-50-hours-villages-on-alert/articleshow/81915383.cms

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur