Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

सार
मिर्जापुर जिले के अहुगीकलां और वीरपुर गांव में बालू देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा है। सूचना के तीन घंटे बाद तक वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंच सकी। ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गांव में भालू आने की सूचना पर ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
 
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह से भालू के कारण दहशत है। जंगल से भटक कर आए भालू ने खेत की ओर गए कुछ ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से भालू को जंगल की ओर भगाया। क्षेत्र के अहुगीकलां और वीरपुर गांव में भालू देखे जाने के बाद से हड़कंप मचा है।
 
सूचना के तीन घंटे बाद तक वन विभाग की टीम मौके पर नही पहुंच सकी। ग्रामीणों ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हलिया थाना क्षेत्र अहुगीकला गांव निवासी बसई गुप्ता (45) व सुमन (15) शौच के लिए घर से बाहर सीवान की ओर गए थे कि जंगल की ओर से पहुंचे भालू ने दोनों के ऊपर हमला कर दिया।
 
बचाव के लिए पहुंचे वीरपुर गांव निवासी हरी कोल (60) व छोटू मौर्य (11) के ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पंहुचे ग्रामीणों ने लाठी डंडे से दौड़ाकर भालू को जंगल की ओर भगाया। आसपास के गांवों में भालू की आने की सूचना से हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज मौर्य ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन सूचना के घंटों बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी है।
ग्रामीणों तथा परिजनों ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.अभिषेक जायसवाल की देखरेख में ग्रामीणों का  उपचार चल रहा है। गांव में भालू आने की सूचना पर ग्रामीणों में भय व्याप्त है।
 
स्रोत : अमर उजाला, 11 जून 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/bear-attacked-on-four-villagers-in-mirzapur-who-came-from-the-forest-fear-panic-in-the-area?pageId=1

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur