हलिया के उमनिया पिपरा में सोमवार को पांच फीट का मगरमच्छ मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। जानकारी पर पहुंचे वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर अदवा जलाशय में छोड़वाया। हलिया वन रेंज के उमरिया पिपरा गांव में पांच फीट लंबा मगरमच्छ को देख ग्रामीणों ने सूचना वन रेंज हलिया को दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को बांस व रस्सी से पकड़वा कर गहरे जलाशय में छोड़वाया। क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे ने बताया की पिपरा गांव निवासी दुर्गेश दुबे पुत्र कृष्ण दास दुबे के घर से कड़ी मशक्कत करने के बाद मगरमच्छ को पकड़कर अदवा जलाशय में छोड़ दिया गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अदवा नदी से बरसात होने के कारण भटक कर मगरमच्छ बस्ती में आ गया होगा। वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी प्रेम प्रकाश चौबे, वन्यजीव रक्षक राणा प्रताप, शीतला प्रसाद के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।
स्रोत : अमर उजाला 15 जून 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/five-feet-crocodile-turned-out-panic-among-villagers-mirzapur-news-vns594854015