क्षेत्र के कूड़ी गांव में सिचाई के लिए बनाए गए बंधी में दो मगरमच्छ दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी।ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दे कर मगरमच्छ पकड़वाने की मांग की है।
क्षेत्र के कूड़ी गांव में सिंचाई के लिए फुटहडवा बंधी बनवायी गयी है। उसी बंधी में मछली पकड़ने के लिए सोमवार को ग्रामीण गए थे। इस दौरान बंधी के किनारे पानी दो मगरमच्छ एक साथ दिखाई देने पर मछली पकड़ने गए लोग शोर मचाने लगें। इससे मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। फुटहडवा बंधी गांव के पास होने के कारण गांव के लोग व बच्चे नहाने तथा पशुओ को पानी पिलाने के लिए अक्सर जाते हैं। इससे बड़ी घटना होने का आशंका बनी हुई है।
स्रोत : हिंदुस्तान 29 जून 2021 https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/mirzapur/story-panic-among-villagers-due-to-sighting-of-crocodile-in-bondage-4169499.html