मड़िहान। 14 हजार हेक्टेयर में फैला मड़िहान रेंज सिकुड़ता जा रहा है। भू माफिया जंगल के पेड़ काटकर कब्जा करते जा रहे। इसमें क्रशर प्लांटों पर भी आरोप लगे हैं। दो दिन पूर्व क्षेत्रीय वन अधिकारी ने क्रशर प्लांटों का निरीक्षण किया था। उन्होंने सभी अभिलेखों के साथ क्रशर संचालकों को एक सप्ताह के अंदर मड़िहान कार्यालय में पेश होने को कहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते जंगल उजाड़ने वालों को रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में विभाग के लिए चुनौती साबित हो सकती है। सोनरई, सिकटही, ददरी, डाढ़ीराम, लौरिया, राजापुर, ढेकवाह, शेरुआ, सोनौहा, गजरिया, गढ़वा, सिंघवान, रैकरा, बेलाही, सपही आदि स्थानों पर जंगल का उजड़ना ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
स्रोत- https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/action-will-be-taken-against-those-who-destroy-the-forest-mirzapur-news-vns629822726