हलिया थाना क्षेत्र के हलिया गुर्गी मार्ग बडौही गांव से गुरुवार की रात्रि में एसडीएम विजय नारायण सिंह व सीओ उमाशंकर सिंह के साथ एआरटीओ व खनिज विभाग की टीम के साथ अभियान चलाया।
अभियान के दौरान मध्य प्रदेश की ओर से बालू लादकर आ रहे 24 ट्रक को पकड़कर कार्रवाई करते हुए पकड़े गए ट्रकों को पुलिस की अभिरक्षा में थाना पर खड़ा कराया है। एआरटीओ की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी की कार्रवाई से बालू का परिवहन करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
इन दिनों मध्य प्रदेश से बालू लादकर हलिया वन्यजीव संचूरी क्षेत्र से होकर दिन रात्रि गुजर रहे हैं।
वन्यजीव अभ्यारण्य क्षेत्र में बालू गिट्टी की गाडियों के संचालन होने से वन्यजीव के अस्तित्व पर भी खतरा मंड़राने लगा है।
इसके बाद भी वन विभाग की टीम मूकदर्शक बनी हुई है।
स्रोत- https://www.hindi.nyoooz.com/news/varanasi/sdm-and-circle-officer-caught-24-sand-loaded-trucks-by-campaigning-in-mirzapur_1275197/