ब्यूरो : मड़िहान थाना क्षेत्र के सिरसी क्षेत्र के पटेहरा वन क्षेत्र में मंगलवार की रात वन भूमि की जोताई करते हुए दो ट्रैक्टरों को मौके पर ही पकड़ लिया गया | उनको सीज़ कर दिया साथ ही तीसरे ट्रेक्टर से 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया |
इस समय रबी की फसल की बोआई के लिए बड़े पैमाने पर वन भूमि की जोताई की जा रही है | वन विभाग ने इसपर पहले से ही रोक लगाई हुई है | मंगलवार की रात को जब इसी प्रकार की वन भूमि की जोताई होने लगी तो ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया | इसकी सुचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने दो ट्रेक्टर सीज कर दिए | एक ट्रेक्टर मालिक से 50 हज़ार का जुर्माना वसूला गया | इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी पप्पूराम ने बताया की दो ट्रैक्टरों को सीज़ कर कार्यवाई की गयी, एक ट्रेक्टर पर जुर्माना लगाया गया |
जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : पटेहरा रेंज के वनों में पेड़ों का कटान कर कृषि योग्य भूमि तैयार की जा रही है। इसकी जानकारी वन विभाग की टीम ने सिंहवान गांव से दो ट्रैक्टर को जुताई करते हुए पकड़ लिया। वन विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग जंगल की जमीन पर अवैध तरीके से जोताई कर उसे कृषि योग्य बनाया जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग की टीम जंगल पहुंची और दो ट्रैक्टर को पकड़ लिया जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। राहकला से भी एक ट्रैक्टर मंगलवार को दिन में जंगल की जमीन जोतते समय पकड़कर पटेहरा स्थित कार्यालय पर लाया गया जिसे देर शाम तक छोड़ दिया गया।
स्रोत - अमर उजाला पृष्ठ - 5, मिर्ज़ापुर संस्करण 17/10/2019 https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/epaper.amarujala.com/2019/10/17/img_5da81bba3ea58.jpg
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-three-tractors-caught-plowing-the-forest-leaving-one-19673141.html