जासं, हलिया (मीरजापुर) : ड्रमंडगंज वन रेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वन क्षेत्र में पौधारोपण नष्ट कर खेती हेतु वन भूमि की जोताई करने वाले 19 लोगों के खिलाफ वन दारोगा सियाराम तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
तहरीर में बताया कि बबुरा रघुनाथ सिंह के कंपार्टमेंट नंबर छह और आठ में कराए गए पौधारोपण को गुरुवार गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा नष्ट कर ट्रैक्टर तथा हल बैल से जोताई की जा रही थी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को देखते ही वन भूमि पर किए गए पौधारोपण को उजाड़ने व अतिक्रमण करने वाले भाग निकले। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल ने बताया कि वनदारोगा की तहरीर के आधार पर 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ आरोपितों की तलाश की जा रही है।
स्रोत : https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-one-inspector-lodged-an-fir-against-19679108.html