हलिया वन क्षेत्र में पूर्व में अवैध खनन एवं परिवहन में पकड़कर सीज किए गए तीन वाहन जेसीबी,हाईवा और ट्रेक्टर के वहां स्वामियों से वन विभाग ने पांच लाख का राजस्व वसूल कर छोड़ दिया | वन क्षेत्राधिकारी हलिया एके सिंह ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी के आदेश पर पूर्व के वन क्षेत्राधिकारी द्वारा वन रेंज में अलग अलग जगहों से एक जेसीबी,एक ट्रेक्टर एवं एक हाईवा को अवैध खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़ा था| तीनों वाहनों पर केस काटते हुए दिघिया रेंज कार्यालय में लेकर सीज कर दिया था| जहाँ जेसीबी से दो लाख 75 हज़ार , ट्रेक्टर से एक लाख, हाईवा से एक लाख 25 हज़ार का राजस्व जुर्माना वसूल कर तीनों वाहनों को वन क्षेत्राधिकारी द्वारा छोड़ दिया गया |
स्रोत : अमर उजाला मिर्ज़ापुर संस्करण, 22-10-2019; पृष्ठ 4