जासं, लालगंज (मीरजापुर) : वन क्षेत्र के बैरहवा कंपार्ट नंबर चार विजयपुर वन भूमि पर अवैध खनन के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह के साथ पहुंची टीम ने शनिवार को जेल भेज दिए। लगातार अवैध खनन की मिल रही शिकायत से वन विभाग ने यह कार्रवाई किया है। विभाग के इस कार्रवाई से अवैध खनन कार्य में लिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
लालगंज वन क्षेत्र अंतर्गत बैरहवा कंपार्ट नंबर चार विजयपुर के वन भूमि पर लगातार हो रहे अवैध खनन कार्य विभाग के लिए सिर दर्द बना हुआ था। वन क्षेत्राधिकारी की टीम के पहुंचने के पहले ही अवैध खनन करने वालों को सूचना मिल जाया करती थी। जिससे टीम के लोग खाली हाथ लौट आते थे। वर्तमान वन क्षेत्राधिकारी ने अवैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए ऐसा माहौल तैयार किया कि अवैध खनन कर्ता पकड़ में आ गए। वन क्षेत्राधिकारी पीके सिंह ने बताया की स्थानीय लोगों के सहयोग से अवैध खनन कार्य में लिप्त तीन आरोपितों को रंगे हाथ पकड़ा गया और सभी को वन विभाग की सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
स्रोत - https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-three-jailed-for-illegal-mining-on-forest-land-19803331.html