Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

यूपी के मिर्जापुर से मालदा ले जा रहे थे, तस्कर गिरफ्तार
 
आरपीएफ ने गुरुवार रात दिल्ली से डिब्रुगढ़ जाने वाली स्पेशल ट्रेन से नौ बोरी में बंद कछ़ुआ बरामद किया है। कछुए को सीट के नीचे छिपा कर तस्करी की जा रही थी। आरपीएफ टीम ने ट्रेन में तलाशी के दौरान कछ़ुआ बरामद कर तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
कछुआ को तस्कर यूपी से तस्करी कर पश्चिम बंगाल ले जा रहा था। इसके तीन दिन पहले इसी ट्रेन से पुलिस ने भारी मात्र गंाजा बरामद किया था। विधान सभा चुनाव को लेकर ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाई जा रही है। कछुए को पश्चिम बंगाल के मालदा ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर बबलू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह यूपी से कछुए की खरीद कर मालदा में बेचता है। आरपीएफ ने बरामद कछ़ुए को किऊल स्टेशन पर उतरा। नौ बोरी में कुल 260 कछुए मिले। शुक्रवार सुबह आरपीएफ ने बरामद कछुए को वन विभाग को सुपूर्द कर दिया। यूपी के मिर्जा से नौ बोरी में बंद कछुए मालदा ले जाए जा रहे थे। मिर्जापुर स्टेशन पर 05956 के जेनरल कोच एनएफ 0197743सी की सीट 22, 23, 24 व 25 के नीचे नौ बोरी में छिपा कर रखा गया था। पटना से ट्रेन के खुलने के बाद आरपीएफ टीम ने तालाशी अभियान शुरू की। कोच में बेठे यात्रियों ने पूछताछ करने पर पुलिस को कछुआ ले जाने वाले यात्री की जानकारी दी। जिसके बाद बरामद किया गया। तस्कर बबलू कुमार यूपी के सुल्तानपुर जिले के पकड़ी गांव का रहने वाला है। बबलू कुमार ने बताया कि वह मिर्जापुर के वनवासियों से कछुए की खरीद कर उसे दूसरे जगहों में बचते हैं। तस्कर ने कहा वह इस ट्रेन से कछु को मालदा ले जा रहा था। कछुए को मालदा में उतराने के बाद पास के गंगापुर ले जाकर बेचता।

आरपीएफ की टास्क टीम में ये थे शामिल
किऊल आरपीएफ के टास्क टीम इंचार्ज एसआई हरिकेश मीना, कांस्टेबल मिथिलेश कुमार, विजय कुमार विजेता, विजय कुमार मौर्य, झाझा टास्क टीम के इंचार्ज बबन कुमार, कांस्टेबल संजीव कुमार, आशोक कुमार सिंह, प्रभात कुमार, दिपेश कुमार, विनय कुमार एवं दीपक कुमार शामिल थे। 260 कछुए सहित तस्कर को वन विभाग को सौंप दिया। इंस्पेक्टर आरपीएफ प्रभारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि वन विभाग अपने स्तर से कार्रवाई करेगी।
 
स्रोत : https://www.bhaskar.com/local/bihar/bhagalpur/lakhisarai/news/260-turtles-found-in-nine-bags-sacked-by-train-127843154.html

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur