जागरण संवाददाता, मड़िहान (मीरजापुर) : राजापुर झरी जंगल के पास से वन विभाग की टीम ने मंगलवार की तड़के एक आरोपित को बेशकीमती लकड़ी कटवाते समय पकड़ लिया। हालांकि जंगल के ऊबड़ खाबड़ रास्ते का लाभ लेकर आरोपित चकमा देकर अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। टीम ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कही पता नहीं चला। वन विभाग ने वाहन को भारतीय वन अधिनियम के तहत सीज करते हुए आरोपित के खिलाफ एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
वन विभाग की टीम ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि सोनभद्र जनपद के करमा क्षेत्र का निवासी एक व्यापारी वाहन को लेकर मड़िहान के जंगलों से बेशकीमती लकड़ियों को कटवाने के फिराक में आता है तथा जंगल की हरी-भरी वादियों में जहर खोलने का भी काम करता है। मंगलवार को आरोपित द्वारा जंगल में लकड़ी कटवाने की जानकारी मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने वन दारोगा राम सुरेश शुक्ल, दीपक कुमार के साथ घेराबंदी कर आरोपित को दबोच लिया और वन कार्यालय ले जाने लगे। इसी बीच वह जंगल का लाभ लेते हुए आरोपित टीम को चकमा देकर भाग निकला लेकिन वाहन को छोड़ दिया। टीम ने वाहन को भारतीय वन अधिनियम के तहत सीज कर दिय, बताया कि एक लाख रुपये का जुर्माना भी किया जाएगा।
स्रोत : दैनिक जागरण 29 दिसम्बर 2020 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-accused-absconding-by-dodging-forest-department-team-vehicle-seized-21216736.html