Vindhyan Ecology and Natural History Foundation- Animated Header

हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनगढा जंगल में बिजली के नंगे तार बिछाकर जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। जानवरों के मांस और चमड़ा बेचकर धड़ल्ले से इसका व्यापार हो रहा है। जमीन पर बिछाए तार की चपेट में आकर जंगली जानवरों के अलावा लोगों के पालतू गाय,भैंस व भेड़, बकरियों की मौत हो जा रही है। जिससे पशु पालकों में आक्रोश व्याप्त है। शिकारियों की ओर से सोनगढा जंगल के बढवार मोहल्ले में में फैलाए तार में ग्यारह हजार वोल्टेज के हाईटेंशन करेंट दौड़ाने से दो दिन पूर्व तीन जंगली सूअर की मौत हो गई। इसी तरह से मध्यप्रदेश के हाटा हनुमना निवासी पशु पालक रामसनेही यादव डिभोर जंगल में अपने भैंसों को चराने के लिए जंगल में ले गया था। करेंट की चपेट में आने से भैंस की मौत हो गई। शिकारी भैंस के शरीर से चमड़ा तथा मांस शिकारियों ने गायब कर दिया। इसी तरह से विगत वर्ष राजपुर निवासी बलदेव गुजर की भैंस तथा सोनगढा निवासी पारसनाथ पाल गाय की करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसके अलावा जंगली सूअर, नील गाय, हिरण, खरगोश, बारहसिंगा सहित अन्य प्रजातियों के जंगली जानवरों की मौत करेंट से हो रही है। शिकारी जानवरों के मांस, चमड़ा,को बेचकर मालामाल हो रहे हैं। इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 
स्रोत : अमर उजाला 27 फ़रवरी 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/wild-animals-and-animals-being-hunted-due-to-electric-current-mirzapur-news-vns577007718

Inventory of Traditional/Medicinal Plants in Mirzapur