जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : क्षेत्र के सोनगढा जंगल में शिकारियों की ओर से बिजली के नंगे तार बिछाकर जानवरों का शिकार किया जा रहा है। बढ़वार मोहल्ला स्थित ग्यारह हजार वोल्टेज के हाईटेंशन करेंट के तार को शिकारियों
की ओर से जमीन पर फैला कर रात में शिकार किया जा रहा है। इसके चलते दो दिन पूर्व तीन जंगली सूकर की मौत हो गई। शिकारियों ने सूकर का मांस, चमड़ा व खाल निकालकर व्यापारियों को बेच दिया। इसी तरह से मध्यप्रदेश के हाटा हनुमना निवासी पशु पालक रामसनेही यादव डिभोर जंगल में अपने भैंसों को चराने गए थे। एक भैंस जंगल की ओर गई तभी करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई।
पशु पालक भैंस की तलाश में गांव की ओर गए तो मृत पड़ी भैंस से खाल व
चमड़ा गायब था। डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि शिकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। वन क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया गया है कि रात में गश्त बढ़ाएं।