जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय वन रेंज के मवईकला से बसुहरा बंधैता तक लगभग दो किमी तक गुरुवार की देर रात शिकारियों की ओर जंगली जानवरों के शिकार के लिए करेंट प्रवाहित तार बिछाए गए थे। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विद्युत आपूर्ति को बंद कराया। बिछाए गए नंगे तार को कब्जे में ले लिया। जंगल के इधर उधर शिकारियों की तलाश की लेकिन अंधेरे में कोई दिखा नहीं।
वन विभाग की टीम के आने की जानकारी पर शिकारी मौके से फरार हो गए थे। जंगली जानवरों के शिकार करने के लिए शिकारियों की ओर से विद्युत प्रवाहित नंगे तार को वन क्षेत्र में अक्सर फैलाया जाता है। इसके बाद जानवरों का शिकार कर उनके मांस व खाल को बेंचकर व्यापार किया जाता है।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने बताया कि लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में विद्युत प्रवाहित तार फैलाया गया था। इस मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। टीम में डिप्टी रेंजर रवि दूबे, वन दारोगा रामदुलार तिवारी, वन्यजीव रक्षक राणा प्रताप सिंह, आनंद कुमार को बताए गए स्थान पर भेजा।स्रोत : दैनिक जागरण 12 मार्च 2021 https://www.jagran.com/uttar-pradesh/mirzapur-electric-wires-laid-in-forest-by-hunters-21456275.html
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी प्रेमप्रकाश चौबे ने बताया कि लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में विद्युत प्रवाहित तार फैलाया गया था। इस मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। टीम में डिप्टी रेंजर रवि दूबे, वन दारोगा रामदुलार तिवारी, वन्यजीव रक्षक राणा प्रताप सिंह, आनंद कुमार को बताए गए स्थान पर भेजा।