जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : ड्रमंडगंज रेंज के नैडी कठारी वन ब्लाक क्षेत्र के बरौंधा बेलन पुल से गुरुवार की रात में वन विभाग की टीम ने तेंदूपत्ता लदा पिकअप को पकड़कर रेंज परिसर में लाकर सीज कर दिया है। हालांकि पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
वन रक्षक पिटू शाह,सर्वेश पटेल, राजदीप वर्मा की टीम नैडी कठारी वन ब्लाक क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। इसी बीच एक पिकअप जंगल की ओर से तेंदूपत्ता लेकर आने की सूचना मिलते ही टीम सक्रिय हो गई। कुछ ही देर में एक पिकअप आती हुई दिखाई दिया जिस पर वन विभाग की टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन को लेकर भागने लगा। टीम ने वाहन का पीछा किया और चालक अपने आपकों घिरता हुआ देख पिकअप को बरौंधा बेलन नदी पर खड़ी कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। पिकअप को कार्रवाई के लिए रेंज परिसर में खड़ी कराई गई और पिकअप की तलाशी ली तो 13 झाल तेंदूपत्ता बरामद हुआ है। डीएफओ संजीव कुमार ने बताया कि अवैध तेंदूपत्ता रहा होगा तो वन विभाग ने पकड़कर कार्रवाई की होगी।