वन रेंज ड्रमंडगंज की टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात को भ्रमण के दौरान बेलन बरौधा नहर पुल के पास से एक पिकअप पर लादकर ले जाया जा रहा 13 झाल तेंदूपत्ता बरामद किया है। वन विभाग की टीम से खुद को घिरता देख चालक अंधेरे का लाभ उठाते हुए पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय वनाधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर वन रक्षक पिंटू शाह, सर्वेश पटेल, राजदीप वर्मा और महेंद्र सिंह विभागीय वाहन से रात में नैड़ी कठारी वन ब्लॉक की ओर गश्त पर निकले थे। उसी दौरान सूचना मिली की कुछ लोग एक पिकअप वैन पर तेंदूपत्ता लादकर बरौधा की ओर जा रहे हैं। उसके बाद वन रक्षकों की गश्ती टीम ने आगे बढ़ नाकेबंदी कर बताए गए वाहन का इंतजार करने लगे। उसी दौरान एक पिकअप के आने पर वन विभाग की टीम ने उसे रोकने का इशारा किया तो चालक बिना रुके तेज गति से आगे निकल गया। तबतक वन विभाग की टीम बिना समय गंवाए, भाग रही पिकअप का पीछा किया तो उसका चालक बेलन नहर पुल के पास गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। उसके बाद वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई पिकअप वैन को रेंज परिसर में ले जाकर खड़ा कर दिया। जांच के दौरान उस पर 13 झाल तेंदू पत्ता लदा पाया गया। वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
स्रोत : अमर उजाला 25 जून 2021 https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/mirzapur/forest-department-team-chased-and-caught-tendupatta-laden-pickup-mirzapur-news-vns596911552