सैंक्चुअरी वाइल्ड लाइफ अवार्ड कार्यक्रम में हुए पुरस्कृत
मिर्ज़ापुर | जिले के वन्यजीवों के संरक्षण के लिए विंध्य बचाओ कार्यकर्ता देबादित्यो सिन्हा को सैंक्चुअरी वन्यजीव सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया | अवार्ड की शुरुआत वर्ष २००० में भारत के लुप्तप्राय वन्यजीवों और उनके आवासों की संरक्षण करने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है | मिर्ज़ापुर में पाए जाने वाले स्लॉथ भालू के संरक्षण में उनके शोधकार्य एवम नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में प्रकृति संरक्षण के लिए किये गए मुकदमों के लिए उनको सराहा गया | २०१२ में उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार उपाध्याय के सहयोग से विंध्य पारिस्थितिकी एवं प्राकृतिक इतिहास संस्थान की स्थापना की जिसे विंध्य बचाओ के नाम से भी जाना जाता है |