[bt_carousel uid="1586371300-5e8e1ae490e5d" source="media:images/Medicinal_plants/Kharenti" target="_blank" width="0" thumbnail_width="569" thumbnail_height="320" items_visible="3" scroll="item" show_title="no" centered="yes" arrows="yes" pagination="bullet" autoplay="5000" speed="600"][bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_1.jpg" title="Kharenti_1.jpg" link="" parent_tag="carousel"] [bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_2.jpg" title="Kharenti_2.jpg" link="" parent_tag="carousel"] [bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_3.jpg" title="Kharenti_3.jpg" link="" parent_tag="carousel"] [bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_4.jpg" title="Kharenti_4.jpg" link="" parent_tag="carousel"] [bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_5.jpg" title="Kharenti_5.jpg" link="" parent_tag="carousel"] [bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_6.jpg" title="Kharenti_6.jpg" link="" parent_tag="carousel"] [bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_7.jpg" title="Kharenti_7.jpg" link="" parent_tag="carousel"] [bt_image src="/images/Medicinal_plants/Kharenti/Kharenti_8.jpg" title="Kharenti_8.jpg" link="" parent_tag="carousel"][/bt_carousel]
साधारण नाम: बरियार /खरेंति / बाला/ फरबूटी (Country Mallow / Bala)
वैज्ञानिक नाम: Sida cordifolia
पारम्परिक उपयोग:
- पूरे पौधे, इसके बीज, पत्ते, जड़ और जड़ के छाल का उपयोग किया जाता है।
- आयुर्वेद में इस पौधे को वात, पित्त और खांसी, को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
- पूरे पौधे के रस को पानी के साथ मिलाकर गठिया, गोनोरिया (gonorrhoea) और शुक्राणुशोथ में दिया जाता है।
- इसके बीजों को कामोत्तेजक माना जाता है और इसका उपयोग उदरशूल, पेट में ऐंठन और गोनोरिया में किया जाता है।
- बवासीर से पीड़ित रोगियों को पत्तियों को सब्जी के रूप में खाने के लिए दिया जाता है।
- इसकी जड़ के रस को तंत्रिका और मूत्र रोग, खूनी बवासीर, ल्यूकोरिया, पुरानी पेचिश और अस्थमा में में दी जाती है।
- इसकी जड़ों का काढ़ा पसीना एवं बुखार, पेट संबंधी रोगों मे उपयोग किया जाता है।
- हींग और सेंधा नमक के साथ इसकी जड़ों को चेहरे के लकवा, अकड़ी हुई गर्दन और सिर में दर्द के साथ कान में दर्द होने पर दी जाती हैं।
- इसकी जड़ों के रस का उपयोग घावों के उपचार में तथा हाथी पाँव में इसके पेस्ट को ताड़ के रस के साथ लगाया जाता है।
- पौधे की जड़ की छाल को तिल के तेल और दूध के साथ चेहरे पर लकवा और कटिस्नायुशूल में दिया जाता है।
- दूध और चीनी के साथ जड़ की छाल का पाउडर बार बार पेसाब आने और ल्यूकोरिया में राहत के लिए लिया जाता है।
- पानी के साथ पूरे पौधे का रस शुक्राणुदोष और गोनोरिया के लिए उपयोग किया जाता है।
- पौधे के रस को नमक के साथ मिलाकर साफ करने के बाद अस्थमा में लिया जाता है।
- पीप लाने के लिए इसकी पत्तियों का लेप फोड़े पर लगाया जाता है।
- काली मिर्च के साथ इसकी शाखाओं के पेस्ट से बने गोलियां मासिक धर्म के अत्यधिक प्रवाह में पहले दिन से दो सप्ताह के लिए रोज दी जाती है।
- इस पौधे की तने की छाल को अर्कमुला की जड़ों, नागरमोथा के कंद और संजीवनी बूटी के पूरे पौधे के साथ कुचल कर पेस्ट से गोलियां बनाई जाती हैं, जिसे मिर्गी के दौरे को ठीक करने के लिए 5 दिनों तक सुबह मे लिया जाता है।
- घोडा तुलसी के अंकुर के रस की 1-2 बूंदों के साथ इसकी जड़ों का लगभग 20 ग्राम काढ़ा एक सप्ताह तक प्रतिदिन दो बार वायरल हेपेटाइटिस में दिया जाता है। उपचार के दौरान वयस्क रोगियों को सोने से पहले चबाने और चूसने के लिए इसकी जड़ों का एक टुकड़ा दिया जाता है।
स्रोत :
- Anil Kumar Dhiman (2006), Ayurvedic drug plants, Daya Publishing House, Delhi
- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Sida_cordifolia_(Bala)_in_Hyderabad,_AP_W2_IMG_9420.jpg
- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Sida_cordifolia_top.jpg
- https://www.flickr.com/photos/florimagix/16090751859
- https://commons.wikimedia.org/wiki/File:(Sida_cordifolia)_at_Kambalakonda_Wildlife_Sanctuary_04.JPG