06 Dec 2015| http://www.jagran.com/uttar-pradesh/sonbhadra-13263430.html

दुद्धी (सोनभद्र): कनहर ¨सचाई परियोजना के स्पिलवे के बुनियाद के दो चरण पूरा होने के बाद इनदिनों उसमें पड़ी दरारों की जांच की जा रही है। इस चरण को पूरा करने के बाद ही बुनियाद के तीसरे लेयर को भरने का काम शुरू होगा।
इस बाबत सहायक अभियंता हेमंत कुमार वर्मा ने वहां चल रहे कार्यों के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बुनियाद के दो लेयर में कंक्रीट का कार्य समाप्त हो गया है। वैज्ञानिक तकनीकी से प्रथम चक्र में तैयार हुए मुख्य बांध के बुनियाद में पड़ी दरारों का पता लगाने के लिए बारह मीटर होल करके उसमें पानी के प्रेशर से दरारों का पता लगाया जा रहा है। निश्चित मानक से अधिक प्रेशर काउंट होने पर होल के जरिए सीमेंट का घोल डालकर उसे बंद किया जा रहा है जिससे आगे चलकर बांध की सुरक्षा में कोई चूक न होने पाए। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही तीसरे चरण का कंक्रीट का कार्य शुरू होगा।

Subscribe: Newspaper Updates Related to Kanhar Dam